Aashika Bhatia Father Passed Away: बिग बॉस की इस हसीना पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, इमोशनल पोस्ट कर कहा- I’m Sorry…
Aashika Bhatia Father Passed Away: टीवी एक्ट्रेस और फेमस सोशल मीडिया स्टार और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट आशिका भाटिया के सिर से पिता का साया उठ गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी एक पोस्ट के माध्यम से दी है। आशिका ने पिता के साथ बचपन की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- आई एम सॉरी पापा.. लव यू।
Read More: Viral Bhabhi Desi Sexy Video: ब्लैक साड़ी में वायरल भाभी ने जमकर लगाए ठुमके, देसी अदाएं देख छूटने लगे फैंस के पसीने
आशिका ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
आशिका ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे माफ कर देना पापा। लव यू पापा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।” बता दें, अभी तक आशिका के पिता के मौत का कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, ये बात जगजाहिर है कि जब आशिका छोटी थीं तब उनके पिता राकेश भाटिया और उनकी मां मीनू भाटिया का तलाक हो गया था।
Read more: ‘Pushpa 2’ New Song ‘Kissik’: फिकी पड़ी ‘उं अंटावा’.. फैंस पर चढ़ा ‘किस्सिक’ का बुखार, पुष्पा 2 का आइटम सॉन्ग रिलीज
इन फिल्मों और टीवी सीरियल में आ चुकी हैं नजर
बता दें कि आशिका टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा है। आशिका ने ‘मीरा’ नाम के शो से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इस शो में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद आशिका ने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘परवरिश’, ‘हम तुम’ और ‘देम’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया। इतना ही नहीं, वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ में भी नजर आई थी, जिसमें वो एक्टर की बहन का रोल निभाती दिखाई दी थी। वहीं, सीरियल्स और फिल्म के अलावा आशिका टीवी के विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भी नजर आई थी। इस शो में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टेन्ट एंट्री ली थी। शो में उनका गेम और पर्सनेलिटी लोगों को काफी पसंद आया था।