छत्तीसगढ़
जन जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुचाने वाले सभी मितानिन दीदी व माताओं को मितानिन दिवस की अनेकों शुभकामनाएं : भास्कर साहू सरपंच बरद्वार कोटा विधानसभा।

जन जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुचाने वाले सभी मितानिन दीदी व माताओं को मितानिन दिवस की अनेकों शुभकामनाएं : भास्कर साहू सरपंच बरद्वार कोटा विधानसभा।छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर / कोटा विधानसभा ग्राम पंचायत बरद्वार के पंचायत भवन बरद्वार में मितानिन दीदीयों के सम्मान के लिए भास्कर साहू सरपंच बरद्वार की अगुवाई में रखा गया मितानिन दिवस पर विशेष कार्यक्रम।
कार्यालय में उपस्थित शकुन साहू, कस्तूरी साहू, सुषमा साहू, सरिता साहू, इंद्राणी साहू, आशा साहू सभी मितानिन दीदीयों को व सभी माताओं को श्रीफल व साड़ी से सम्मानित किया गया।