मितानिन दीदी का किया गया सम्मान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मितानिन दीदी का किया गया सम्मान
कुंडाजनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में शनिवार को सम्मान समारोह हुआ। मितानिन दीदी का नारियल व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पेंड्रीकला जनपद पंचायत पंडरिया के सरपंच श्री जलेश्वर चन्द्राकर ने अपने उदबोधन में कहा मितानिनो के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य पूरक, गर्भावस्था की देखभाल, पौष्टिक अहार, व समाज में जानकारी प्रदान करती है।समाज मे अहम भूमिका होती है शासन की योजनाबद्ध तरीके से पालन कराने में विशेष सहयोग रहा है। ऐसे में इन्हें सम्मानित करना हम सभी के लिए गर्व की अनुभूति है। सम्मानित होने वाले मितानिनों में सुरुचि चंद्रवशी, कल्पना कश्यप, राजकुमारी चंद्राकर, उत्तरा बनर्जी थे साथ ही ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक बीजेपी के बूथ अध्यक्ष शेखर चंद्रवंशी,अजय चंद्राकर,रोजगार सहायक मनीषा डाहिरे, कोमल कुमार, आजूराम लहरें पंच, दीपचंद कश्यप पंच , कुलेश कश्यप,हरीश जायसवाल, घनश्याम चन्द्राकर जी आदि लोग उपस्थित रहे