बिलासपुर राजस्व विभाग के आदेश आश्चर्यचकित करने वाले होते हैं
बिलासपुर राजस्व विभाग के आदेश आश्चर्यचकित करने वाले होते हैं
Everything Is Possible
वाली कहावत चरितार्थ होती है॥
भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर,
*बिलासपुर में हर अधिकारी आता है तो खुद का अपना नियम बनाता है।*
*मोपका के विमला पंजवानी के ज़मीन के रजिस्ट्री पर आज एसडीएम बिलासपुर ने बिना कारण के रोक लगा दिया जबकि मज़ेदार बात यह है कि वर्ष 2016 में एडिशनल कलेक्टर निलकंठ टेकाम ने इनकी ज़मीन का खुद डायवर्सन किया था। वर्ष 2019 में कमिश्नर बिलासपुर ने बिक्री का परमिशन दिया था। *तहसीलदार रमेश मोर और तहसीलदार राजकुमार साहू ने खुद कई कई नामांतरण किया इनके ज़मीन का। अब एसडीएम बिलासपुर ने कमिश्नर के आदेश को खुद किनारे कर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। *सीजीवाल पोर्टल न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार। बेवजह शहर की प्रतिष्ठित परिवार की महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है। *हाईकोर्ट चली जाएगी तो इन अधिकारियों को जवाब देते नहीं बनेगा। खुद ही सब किए है ये लोग और बेवजह प्रताड़ित भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ़ एक गरीब रिक्शा वाला भोंदूदास जेल में बंद है और बड़े नक़ाबपोश और अधिकारी बाहर मज़े से घूम रहे हैं।* *कोई ज़मानत लेने वाला तक नहीं है। क्या यही है इस शहर के न्यायमित्रों का काम॥*
*एसडीएम तुलाराम भारद्वाज जरा यह भी जाँच करवा लेते की इस फ़र्ज़ी ज़मीन का डायवर्सन फिर टुकड़ों में पलाटिंग और फिर नामांतरण किस किस अधिकारी ने किया था।*