Uncategorized

#sarkaronIBC24: पं.धीरेंद्र शास्त्री ने की छतरपुर से हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत, सियासी बयानबाजी हुई तेज

भोपाल: सनातन को लेकर हमेशा अपनी आवाज बुलंद रखने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने छतरपुर से हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत कर दी है… उद्देश्य एक कि अब पूरे हिंदु तमाम भेदभाव को भूलकर एकजुट हों…लेकिन यात्रा शुरू होने के साथ-साथ सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है..

पूरे विश्व के हिंदुओं को एक करने के लिए आज से बागेश्वर पं.धीरेंद्र की हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत हुई.. पदयात्रा में 20 हजार श्रद्धालुओं के साथ धीरेंद्र शास्त्री पैदल निकले..पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा जारी है…पदयात्रा का दृश्य इतना भव्य है कि कई किमी तक सिर्फ भगवा रंग के ध्वज ही दिखाई दे रहे हैं…जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी तो राते होने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी..यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने IBC24 से EXCLUSIVE बातचीत की..

read more:  फर्जी आईपीएस अधिकारी को 14 दिनों के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में

बागेश्वर सरकार की यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई…कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि इन सब के पीछे भाजपा है जो देश में धार्मिक भावनाओं को सबसे ऊपर लाने का माहौल बनाना चाहती है…तो इस पर बीजेपी से भी प्रतिक्रिया सामने आई..

सियासी आरोप-प्रत्यारोप से इतर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता बागेश्वर सरकार की सनातन हिन्दू एकता यात्रा में शामिल हो रहे हैं..
दो तस्वीरें देखिए.. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने भी बागेश्वर सरकार के साथ यात्रा की…

read more: UP Advocate Arrested: लुटेरों का केस लड़ते-लड़ते खुद ही लुटेरे बन गए वकील साहब, गैंग बनाकर देते थे वारदातों को अंजाम, वजह जानकर हैरान हुए लोग

बागेश्वर सरकार ने छतरपुर से सनातन यात्रा का शंखनाद कर दिया है..ये यात्रा कुल 160 किमी की होगी…इसका समापन रामराजा सरकार ओरछा पहुंचेगी..तो इस यात्रा को लेकर जहां देश दुनिया के हिंदू और बागेश्वर भक्त उत्साहित हैं…तो वहीं पॉलिटिकल एंगल से भी यात्रा महत्वपूर्ण है…..देश में बंटने-बांटने, काटने की बातें हो रही…अलग-अलग समाज अपनी वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा तो यह यात्रा हिंदू धर्म की एकता का शक्तिप्रदर्शन साबित होगा..

Related Articles

Back to top button