Raipur suicide case today: रायपुर में सज्जाद शेख ने फांसी लगाकर दी जान.. सुसाइड नोट में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, परिजनों ने घेरा टिकरापारा थाना..
Raipur sajjad sheikh suicide case today: रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक का नाम सज्जाद शेख बताया जा रहा है। सज्जाद ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
अपने इस नोट में सज्जाद ने थाने में पदस्थ एक हवलदार समेत कई दूसरे लोगों पर प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। मृतक ने सुसाइडल नोट में कई लोगों पर झूठी FIR कराये जाने का भी सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने सज्जाद और उसके सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है।
Raipur sajjad sheikh suicide case today: वही इस सुसाइड नोट के सामने आने के बाद मृतक के परिजनों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए थाने में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
रायपुर के संतोषी नगर में युवक सज्जाद शेख ने लगाई फांसी #CGNews | #Chhattisgarh | @RaipurDistrict | #Raipur | @RaipurPoliceCG | @CG_Police https://t.co/ppdT70E5G4
— IBC24 News (@IBC24News) November 21, 2024