मुंगेली

सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साड़ी एवं फल वितरण …

सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साड़ी एवं फल वितरण

मुंगेली/सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के द्वारा खुड़िया के दूरस्थ वन ग्राम बिजरा कछार, सलगी, महुआ माचा में जरूरतमंदों को साड़ी, फल एवं मिठाई का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि संस्था के द्वारा समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में साड़ी एवं फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। घने जंगलो के बीच बसे हुए वन ग्राम में संस्था के सदस्यों ने तकरीबन 40 साड़ियां, फलों का वितरण किया । संस्था की इस छोटी सी पहल से ग्रामवासियों के चेहरों पर मुस्कान झलकने लगी। घने जंगलों के बीच अभाव एवं संघर्ष में जीवन गुजारने वाले ग्रामीणों के प्रति संस्था के सदस्यों ने सेवा की भावना से यह कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष आराधना तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश मंजू शर्मा, सचिव कल्पना मिश्रा, सह सचिव रश्मि तिवारी एवं संस्था के अन्य सदस्य मोनिका जितेंद्र शर्मा, अजय तिवारी, धनंजय शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, रुक्मिणी शर्मा, अमिता मिश्रा, अरविंद तिवारी, पंचराम साहू, छोटू साहू, बी.बी कश्यप आदि सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button