ग्राम पंचायत कुंडा में भारत माता मूर्ति का अनावरण किया गया
*ग्राम पंचायत कुंडा में भारत माता मूर्ति का अनावरण किया गया
कुंडा ग्राम पंचायत कुंडा में आयोजित भारत माता मूर्ति अनावरण के लोकार्पण ,और निर्माण कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में सबसे पहले बस स्टैंड चौक में मां भारती का मूर्ति अनावरण एवं चौक का लोकार्पण पूजा अर्चना कर कार्यक्रम स्थल में पहुंची मां भारती का पूजा अर्चना कर उपस्थित श्रीमती भावना बोहरा जी को तराजू से लड्डू से तौलकर दूसरी बार ग्राम पंचायत कुंडा के द्वारा सम्मानित किया गया तत्पश्चात अतिथि के रूप में मंच में सम्मिलित हुए मंच संचालन करते हुए घनश्याम यादव जी के नेतृत्व में क्रमशः फिर आगे उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों को ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर छोटू साहू जी एवं उपसरपंच सुमति उमेश चंद्राकर जी ने श्रीफल साल एवं पुष्प माला से सम्मानित किया एवं क्रमशः सभी अतिथियों का फूल माला से ग्राम पंचायत कुंडा के समस्त पंचों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया फिर प्रमुख रूप से हमारे बीच उपस्थित ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच के द्वारा 5 सालों की विकास कार्यों के बारे में उद्बोधन से अवगत कराया गया फिर हमारे बीच में पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुद् सेवा राम कुर्रे ने भी अपनी उद्बोधन में नवनिर्मित मां भारती की लोकार्पण में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपनी फंड से बनाई हूं करके अवगत कराया एवं आशीर्वाद लिए तत्पश्चात इस आयोजन में उपस्थित प्रमुख रूप से पधारी पंडरिया विधानसभा की विधायक का श्रीमती भावना बोहरा जी ने अपनी उद्बोधन में किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण का अलग-अलग विस्तार से उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधि एवं जनता जनार्दन का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्होंने विस्तार से जानकारी दी एवं आगामी 25 लाख से रुपए का मंगल भवन का भी ग्राम पंचायत कुंडा के द्वारा मांग किया गया जिसको उन्होंने आगामी देने की सहमति प्रदान की तत्पश्चात उपस्थित सभी समाज प्रमुख ग्राम पंचायत कुंडा बुजुर्गों को श्रीफल एवं साल से भी सम्मानित किया गया एवं अंतिम में ग्राम पंचायत कुंडा के द्वारा स्मृति भेंट श्री राम जी का बहुत ही सुंदर छबी वाला सप्रेम भेंट के रूप में सम्मान किया गया एवं गजमाला से भी ग्राम पंचायत कुंडा एवं महिला मोर्चा के द्वारा भव्य रूप से विधायक जी का स्वागत अभिनंदन हुआ इस प्रकार इस आयोजन में उपस्थित जिसमें प्रमुख रूप से हमारे क्षेत्र क्रमांक 71 के पंडरिया विधानसभा के परम सम्माननीय लोकप्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी मुख्य अतिथि के तौर पर ,अध्यक्षता श्रीमती समुद सेवा राम कुर्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडरिया, विशिष्ट अतिथि माननीय मुकेश सिंह मंडल अध्यक्ष, माननीय शिवकुमार चंद्रवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता कवर्धा, माननीय रामस्वरूप साहू जी पूर्व मंडल अध्यक्ष कुंडा, माननीय ध्वज रामचंद्राकार जी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कुंडा मंडल, माननीय विकास पांडे जी पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,माननीय दिनेश मिश्रा जी अध्यक्ष शाला विकास समिति एवं विकास समिति शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुंडा ,माननीय महेश्वर साहू जी ग्राम पंचायत कुंडा ,श्रीमती सुमति उमेश चंद्राकर उप सरपंच कुंडा ,माननीय श्रीमती सुमन गुप्ता जी ,अंबिका चंद्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष कार्य समिति सदस्य कवर्धा, बसंत बोहरा जी जिला कार्यकारिणी, राजू पारख जी जिला कार्यकारिणी, परमानंद शर्मा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीरपुर ,रामकुमार चंद्राकर महली, किशोर चंद्राकर महका,कृष्णा चंद्राकर , दिनेश चंद्रवंशी भगतपुर, गीता राम साहू , अश्वनी यदु जैतपुरी, ओम यदु पीपल माटी, मनहरण साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, अमन खनूजा जी नवनिर्वाचित सोसाइटी अध्यक्ष समिति कुंडा एवं सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू भी,आर ,सी,पब्लिक स्कूल अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ,ग्राम पंचायत कुंडा के पंच घनश्याम यादव, पंच प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, पंच संतोष साहू, पंच ओम प्रकाश चंद्राकर ,पंच रामकुमार चंद्राकर ,पंच साहेब लाल ,पंच प्रतिनिधि मुन्ना खान ,पंच प्रतिनिधि लवलेश चंद्राकर , पंच सागर दास ,पंच प्रतिनिधि राजाराम सोनवानी ,पंच प्रतिनिधि अधिराजी , पंच कृष्णा सोनवानी एवं समस्त पंच एवं पंच प्रतिनिधि के साथ सचिव राकेश कुमार शर्मा ,रोजगार सहायक परमेश्वर सोनवानी, ग्राम पंचायत कुंडा सेवक मनीष कुमार सोनवानी एवं बजरंग दल मिस्त्री संघ ,प्रभात फेरी मंडली,ग्राम वासी, क्षेत्रवासी एवं प्रमुख रूप से राजेश यादव, रमन खनूजा ,महेंद्र चंद्रसेन, वत्सल पाठक ,पन्ना साहू , ईश्वरी विश्वकर्मा इस प्रकार सैकड़ो की संख्या में मां भारती की मूर्ति अनावरण एवं शिलान्यास करोड़ों रुपए का ग्राम पंचायत कुंडा को सौगात दिया इसके लिए ग्राम पंचायत कुंडा आप सभी का एवं विधायक महोदया जी का आभार प्रकट करता है इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे विशेष रूप से जिसमें, कृष्णा चंद्राकर,संतोष चंद्रवंशी,सुमन ढीमर,संतोष ध्रुव, दिनेश चंद्रवंशी,कपिल चंद्राकर,निलेश गुप्ता,देवेंद्र चंद्रवंशी,राजकुमार कश्यप,राजू श्रीवास, महेंद्र घृतलहरे,जेठूराम निर्मलकर ,बालमकुंद चंद्रवंशी, सरवन साहू,बड़ी संख्या में नेतागण युवा साथी उपस्थित रहे !