Uncategorized

Attack on EVM Vehicle: EVM ले जा रही टीम पर बदमाशों ने किया हमला, कार के शीशे टूटे, मौके पर पहुंची पुलिस

Attack on EVM in Nagpur

नागपुर : Attack on EVM Vehicle: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। देर शाम तक वोटिंग हुई और अब 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा, लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर यह आ रही है कि महाराष्ट्र में ईवीएम लेकर जा रही एक गाड़ी पर बड़ा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर पत्थरों से ईवीएम ले जा रही गाड़ी पर हमला किया। घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सता है कि गाड़ी के तमाम शीशे टूटे हुए हैं. घटना नागपुर की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  सीएम मोहन यादव से मिले फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के कलाकार, अभिनेता विक्रांत मेसी ने कहा 22 साल पहले जो हुआ आज की जनरेशन को जानना जरूरी 

मौके पर पहुंची पुलिस

Attack on EVM Vehicle: मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के किल्ला इलाके के बूथ नंबर 268 की शाम 7 से 7:30 बजे के बीच हुई। किला इलाके के बूथ नंबर 268 से ईवीएम मशीन लेकर टवेरा गाड़ी जब मतदान केंद्र से बाहर निकली तो गाड़ी पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी पर पत्थर और लोहे की रॉड से हमला हुआ था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और टवेरा गाड़ी से ईवीएम और सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : CBSE Exam date sheet 2025: जारी हुआ CBSE परीक्षा का टाइम टेबल, 10वीं और 12वीं के 15 फरवरी से होंगे एग्जाम, देखें पूरा डेटशीट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप

Attack on EVM Vehicle: पुलिस टूटी-फूटी कार को कोतवाली थाने ले गई और कर्मचारियों को EVM समेत सुरक्षित उनके निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस घटना के बाद बड़ी तादाद में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने के सामने जमा हो गए लेकिन सीनियर पुलिस अधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया। इस बीच आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम मशीन ले जा रही गाड़ी में तोड़फोड़ की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button