Hardik pandya banned in IPL: बैन हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या.. की थी पिछले IPL में यह बड़े गलती, तगड़ा जुर्माना भी ठोंका गया
Hardik Pandya to miss the first IPL 2025 match due to ban: मुंबई। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। बतौर खिलाड़ी और कप्तान वह बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिसकी वजह से उन्हें पिछले सीजन खूब जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने सीज़न का समापन अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर किया।
Hardik Pandya to miss the first IPL 2025 match due to ban : वहीं, अब हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत भी अच्छी नहीं रहने वाली है। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने उन्हें पहले मुकाबले के लिए बैन कर दिया है। अगले साल वह ओपनिंग मैच में बेंच गर्म करते हुए दिखाई देंगे।
Hardik Pandya to miss the first IPL 2025 match due to ban : दरअसल इसी साल आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर एक मैच के बैन के साथ 30 लाख रुपए का भारी जुर्माना ठोका था। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सीजन के आखिरी मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान पर यह बैन लगाया गया था। एमआई की स्लो ओवर रेट की यह सीजन की तीसरी गलती थी, जिस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर बैन लगाया गया था। अब यह साफ़ हो चुका है कि हार्दिक पांड्या पर यह बैन आईपीएल 2025 के पहले मैच में लागू होगा। हार्दिक पांड्या के अलावा बीसीसीआई ने टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी मोटा जुर्माना लगाया था।