नाबालिग के साथ अनाचार करने वाला आरोपित दस महिने बाद गिरफ्तार

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- गरियाबंद- फिंगेश्वर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ अनाचार करने वाले एक और आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपित बीते दस माह से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को उसके मामा के घर से गिरफ्तार कर लिया है।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी भापेन्द्र साहू ने बताया कि आरोपित लक्ष्मण पारधी पिता राजकुमार पारधी बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना अंतर्गत चुचरूंगपुर का रहने वाला है। दस माह पूर्व अपने दोस्त किशोर पारधी के साथ किसी काम के सिलसिले में उसके रिश्तेदार के घर आया था। इसी दौरान दोनों युवकों की जान पहचान नाबालिग और उसकी सहेली से हुई थी। जिसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर दोनों सहेलियों को शादी का प्रलोभन देकर अपने भगा ले गए थे। 16 दिसंबर को नाबालिग के परिजनों ने इसकी सूचना फिंगेश्वर थाना में दर्ज कराई थी। नाबालिग के पतासाजी के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित और नाबालिग हैदराबाद में है। जिसके बाद गरियाबंद से पुलिस की टीम हैदराबाद भेजी गई जहां 23 दिसंबर को पुलिस ने दोनों नाबालिग को बरामद किया और एक आरोपित किशोर पारधी को पकड़ने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की। जबकि दूसरा आरोपित लक्ष्मण पारधी मौके से भाग निकला था।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100