Uncategorized

Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, जेपी नड्डा, राहुल गांधी समेत ये दिग्गज भरेंगे अंतिम हुंकार

Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections

Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। दोनों राज्यों में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। बता दें कि, महाराष्ट्र की 288 सीट और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में आज चुनाव प्रचारके अंतिम दिन इन दोनों राज्यों में पार्टियों के दिग्गज जीत के लिए अंतिम हुंकार भरने जा रहे हैं।

Read More: Israeli Attack on Gaza: उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजराइल का बड़ा हमला, 30 लोगों की मौत, कई मकान ध्वस्त

ये दिग्गज करेंगे प्रचार

बता दें कि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे। वे ठाणे, सोलापुर और अहमदनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुंबई में चुनाव प्रचार करेंगे। इधर, झारखंड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे।

Read More: आज है संकष्टी चतुर्थी.. इन राशियों की किस्मत में आएगा बड़ा बदलाव, नौकरी कर रहे जातकों को मिलेगी खूब तरक्की 

इन राज्यों में उपचुनाव

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा होने के साथ-साथ 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में उपचुनाव होने वाले हैं, जबकि  23 नवंबर को मतगणना होगी। उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग की तरफ से पहले मतदान के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गयी थी, लेकिन बाद में इस बदलकर 20 नवंबर तय किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button