Gwalior Crime News : शराब दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने मारी गोली, पैसे और दारु लूटकर हुए फरार
ग्वालियर : Gwalior Crime News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर देहात घाटीगांव थाने के चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी। बाइक सवार बदमाश बंदूक की नोक पर दुकान का गल्ला और शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए। बदमाश भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घायल सेल्समैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस की टीम आरोपियों की घेराबंदी में जुट गई है।
लूट के इरादे से पहुंचे थे युवक
Gwalior Crime News : दरअसल, ग्वालियर देहात घाटीगांव थाना क्षेत्र के घाटीगांव हाईवे पर शराब की दुकान बनी हुई है। जहां रोज की तरह शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन शिवम राय शराब सेल कर रहा था। तभी आज रात बाइक सवार बदमाश शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचे और शराब लेते वक्त बदमाश ने कट्टा निकाल कर सेल्समेन शिवम पर तान दिया और दुकान का पैसो से भरा गल्ला और शराब की बोतल मांगी। जब सेल्समेन शिवम ने इन बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली शिवम के पेट में जा लगी जिससे वहां घायल होकर जमीन पर गिर गया और इसके बाद बदमाश शराब की दुकान का गल्ला और शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए।
गल्ले में कितने पैसे थे इसका पता नही चल सका है। लेकिन घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सेल्समैन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया तो वही पुलिस की अलग-अलग टीम में बदमाशों की घेराबंदी के लिए लग गई। लेकिन पुलिस के हाथ बदमाश नहीं लगे। जब पुलिस ने बदमाशों के भागने के रूट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बाइक सवार बदमाश भागते हुए नजर आए। खास बात क्या है कि जिस शराब की दुकान पर वारदात हुई वहां दुकान थाने से 200 मीटर की दूरी पर बनी हुई है। तभी देखो बदमाश घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बाइक समर्थ तीन बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Gwalior Crime News : इस मामले में ग्वालियर ASP कृष्णचंद लालवानी ने घाटीगांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी। बाइक सवार बदमाश बंदूक की नोक पर दुकान का गल्ला और शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए। बदमाश भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घायल सेल्समैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस की टीम आरोपियों की घेराबंदी में जुट गई है।