Uncategorized

10th-12 board Exam Rules: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले नियमावली में होगा बड़ा बदलाव, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा विधेयक

10th-12 board Exam Rules

भोपाल: 10th-12 board Exam Rules:  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले बोर्ड परीक्षा अधिनियम में बड़ा संशोधन करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने 11वीं में मैथ्स लेने की चाह रखने वाले छात्रों के ​लिए एक नया निर्देश जारी किया था।

Read More: School Closed Latest Update: बंद होंगे 5वीं तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे छात्र? उपायुक्तों को सरकार ने जारी किया ये निर्देश

10th-12 board Exam Rules:  मिली जानकारी के अनुसार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नियमावली में जल्द ही बदलाव होने वाला है। बताया जा रहा है कि नए नियमों के अनुसार अब केंद्राध्यक्ष भी मोबाइल नहीं रख पाएंगे। वहीं, अगर इन नियमों का उल्लंघन किया गया तो केंद्राध्यक्ष को 10 साल की सजा हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार शीतकालीन सत्र में इस नए विधेयक को प्रस्तुत करेगी।

Read More: Manipur Violence Updates: मंत्रियों और विधायकों के घर पर हमला.. तोड़फोड़ कर गाड़ियों में लगाई आग, जानिए मणिपुर में एक बार फिर क्यों भड़की हिंसा 

इससे पहले बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी करते हुए 11वीं में गणित विषय लेकर पढ़ाई करने की चाह रखने वाले 10वीं के छात्रों के लिए नया नियम लागू किया था। जारी अधिसूचना के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स चुनने वाले और कक्षा 11वीं में मैथमेटिक्स की पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक छात्रों को अब सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। छात्रों को न सिर्फ एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी, बल्कि उसे पास भी करना होगा। बोर्ड ने बताया है कि छात्रों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9वीं में और 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स और स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स को चुनने का विकल्प होगा।

Read More: ISIS के आतंकवादियों ने यहां किया बड़ा हमला, एक साथ 13 लोगों को उतारा मौत के घाट, कई घरों में की आगजनी

गौरतलब है कि इस बार एमपीबीएसई ने लगभग छह महीने पहले ही एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया था। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 2025 फरवरी माह में होंगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगी।

Read More: Aaj ka Rashifal: इन राशिवालों के लिए शानदार रहेगा आज का दिन, बिजनेस में होगा लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button