Jhansi Medical College Fire: मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में लगी भीषण आग, हादसे में कई बच्चे झुलसे
झांसी। Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई बच्चों के झुलसने की खबर है। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
बता दें कि, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला जा रहा है। बताया गया कि, अभी तक 37 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है, लेकिन कई और अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे में कई बच्चों की मौत भी की खबर भी सामने आई है।
Jhansi Medical College Fire: वहीं इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृत बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राहत-बचाव के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। फिलहाल इस मामले में आग की जांच की जा रही है।