Dantewada News in Hindi: दंतेवाड़ा में कुंए से निकल रहा पेट्रोल, युवक ने रस्सी डालकर बाल्टी से निकाला, देखने उमड़ी भीड़
दंतेवाड़ा: Tel ka kuwa in Dantewada छत्तीसगढ़ के वनांचल में बसा दंतेवाड़ा जिला मां दंतेश्वरी के मंदिर के लिए तो दुनियाभर में विख्यात है, लेकिन इन दिनों दंतेवाड़ा की चर्चा किसी और वजह से हो रही है। दरअसल यहां के एक घर के कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकल रहा था, जिसके बाद पूरे शहर में ये खबर आग की तरह फैल गई। बताया गया कि कुएं से बॉटल में नहीं बल्कि बाल्टी-बाल्टी पेट्रोल निकल रहा था। वहीं, जब इस बात की खबर जिला प्रशासन को लगी तो वहां भी हड़कंप मच गया और तत्काल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Tel ka kuwa in Dantewada दरअसल, दंतेवाड़ा निवासी एक शख्स ने कल अपने घर पर पूजा का आयोजन किया था। पूजा के लिए शख्स घर के पीछे बने कुंए से पानी निकालने गया, लेकिन जैसे ही बाल्टी ऊपर आया युवक देखकर हैरान रह गया। ऐसा इसलिए क्योंकि बाल्टी में पानी की जगह पेट्रोल था। परिवार ने तुरंत दूसरी बार कुएं में बाल्टी डाली, लेकिन इस बार भी बाल्टी में पानी की जगह पेट्रोल आया। इलाके के लोग इसे देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।
वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जांच की तो पाया कि पेट्रोल टैंक के पास कुछ घरों में पेट्रोल पंप का तेल रिसकर पहुंच रहा है। जिन घरों में तेल रिसकर पहुंच रहा है वहां पर एहतियात बरती जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पूरी घटना वार्ड नंबर बारह की है, जिनके घर के कुएं में पेट्रोल रिसकर पहुंच रहा है उनकी ओर से पुलिस को सूचना दी चुकी है। तहसीलदार मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल पेट्रोल पंप को बंद करा दिया गया है।