IAS Transfer News: प्रदेश में देर रात 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले…. मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिव भी हटाए गए, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
MP IAS Transfer News: भोपाल। मध्यप्रदेश में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ 26 आईएएस के तबादले हुए हैं। बता दें कि, सीएम के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह अब अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव होंगे। नीरज मंडलोई को पावर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read More: ICC CT 2025 Shifted from Pakistan: चैम्पियंस ट्रॉफी भी शिफ्ट किये जाने की खबर.. पाकिस्तान की कम नहीं हो रही परेशानियां, भारत कर चुका है आने से इंकार..
मनु श्रीवास्तव एसीएस, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नीरज मंडलोई एसीएस, उर्जा विभाग, पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, विमानन विभाग, हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार, उमा कांत उमराव प्रमुख सचिव, खनिज एवं श्रम विभाग, पशु पालन एवं डेयरी राघवेन्द्र सिंह प्रमुख सचिव, उद्योग और एमएसएमई, आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।