अवैध शराब बिक्री पर बिलासपुर पुलिस ka प्रहार*

*अवैध शराब बिक्री पर बिलासपुर पुलिस ka प्रहार*♦️
♦️भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद♦️थाना – सकरी जिला– बिलासपुर
अपराध क्रमांक- 577/2024 धारा- 34-2 आबकारी एक्टछत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस की बडी कार्यवाही।
अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपी के कब्जे से 535 पाव देशी प्लेन शराब (96 लीटर 300 मिली देशी प्लेन शराब) कीमती 48150 रूपये को बरामद किया गया ।
आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगा।नाम आरोपी – योगेन्द्र यादव पिता बोधराम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गिरधौना थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.गविवरण- इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था कि दिनांक 26-08-2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गिरधैरा निवासी योगेन्द्र यादव अपने घर में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री कर रहा है, कि मुखबीर सूचना के निशानदेही पर आरोपी योगेन्द्र यादव के घर ग्राम गिरधौना में दबिश दिया गया आरोपी योगेन्द्र यादव पिता बोधराम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गिरधौना थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग के घर कब्जे से 535 पाव देशी प्लेन शराब (96 लीटर 300 मिली देशी प्लेन शराब) कीमती 48150 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी योगेन्द्र यादव को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।विशेष योगदान – निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर चोलाराम पटेल, आर सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते, रूपेश कौशिक*जनता से अपील :*
समाज के ज़्यादातर अपराध नशे की हालत में घटित किए जाते हैं आप सब से अनुरोध है किसी भी तरह के नशे के व्यापार या नशाखोरों की सूचना तत्काल पुलिस को देवें।