अपराधियों के खिलाफ लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही**
**थाना स0 लोहारा, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़**
**दिनांक: 09/11/2024**
⏩ **अपराधियों के खिलाफ लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही**
⏩ **आपरेशन मुस्कान के तहत लोहारा पुलिस ने 02 गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया**
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS), कबीरधाम के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, श्री पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर के मार्गदर्शन में थाना लोहारा पुलिस ने आज 09/11/2024 को दो गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया।
थाना प्रभारी श्री लालमन साव के नेतृत्व में, थाना लोहारा में गुमशुदा बालकों और बालिकाओं के मामलों की सघन निगरानी की गई। गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर जांच-पड़ताल की गई। पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्यशैली का परिचय देते हुए गुमशुदा बालक/बालिका के मामलों में त्वरित कार्यवाही की गई, जिससे गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके परिवारों तक पहुंचाया जा सका।
गुम इंसान क्रमांक 26/24 और अपराध क्रमांक 125/24 के तहत एक नाबालिक बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जबकि गुम इंसान क्रमांक 27/24 के तहत एक और गुमशुदा बच्चे को बरामद कर उसका पुनः मिलान किया गया।
आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही पर बच्चों के परिजनों ने थाना स0 लोहारा पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।