Anant Ambani Wedding: शादी नहीं करना चाहते थे अनंत अंबानी! विवाह के बाद अब वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या कहा
नई दिल्ली: Anant Ambani Wedding मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है। जिसके बाद अब लगातार कपल चर्चाओं में हैं। आए दिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन एक बात आपको पता भी है कि अनंत अंबानी शादी नहीं करना चाहते थे? जी हां दरअसल, सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है।
Anant Ambani Wedding वायरल हो रहे इस वीडियो में अनंत अंबानी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ”मैं लकी हूं.. मैने बचपन में सोचा था कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा। मैं मम्मी पापा को हमेशा बोलता था। मैं हमेशा जानवरों की सेवा में लगा रहता था। जब मैं इनको मिला तो इनकी भी मेरी जैसी सोच है, सेवा का भाव है। जानवरों से बहुत ज्यादा प्रेम है।
इसके अलावा जितनी भी मेरे साथ कठिनाई हुई मेरे स्वास्थ्य को लेकर वो हमेशा एक मजबूत ताकत जैसा खड़ी रही है।” अनंत अंबानी का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी का समारोह करीब 7 महीने तक चला। बीते साल दिसंबर महीने में राजस्थान के नाथद्वारा में दोनों की सगाई हुई थी और बीते 12 जुलाई 2024 को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध गए।