Tilda-Newra News : ट्रकों में आग लगाने वालों के खिलाफ तिल्दा पुलिस का एक्शन, अनिल अग्रवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
रायपुर : Tilda-Newra Truck Fire Case : राजधानी रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में सोमवार को कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से 22 वर्षीय युवक राहुल साहू की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने कोटा रोड स्थित सारथी ट्रेडर्स के बाहर खड़े दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं भीड़ ने सारथी ट्रेडर्स के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की थी। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ट्रक जलाने वालों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। तिल्दा-नेवरा पुलिस ने रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल सहित सात के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला
Tilda-Newra Truck Fire Case : बता दें कि, सोमवार को तिल्दा-नेवरा के कोटा रोड पे स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के युवक के परिजनों समेत 300 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया है।
कार चालक ने किया सरेंडर
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तिल्दा थाने के सामने चक्काजाम कर दिया था। वहीं युवक को ठोकर मारने वाले कार सवार ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया था । ग्रामीणों ने तिल्दा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सारथी ट्रेडर्स के गैरेज के सामने सड़क पर ट्रक खड़े करने की शिकायत थाने में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अतिरिक्त बल पहुंचा था मौके पर
Tilda-Newra Truck Fire Case : बता दें कि, इस घटना के बाद सारथी ट्रेडर्स के पास हो रहे बवाल को रोकने के लिए पहुंची तिल्दा पुलिस को भी ग्रामीणों ने दौड़ा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण, सीएसपी विधानसभा और कई थानों के टी आई समेत अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचे थे। पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा था और भीड़ को शांत करवाया था।