Uncategorized

फेरो स्क्रैप निगम में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

भिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, निगमन कार्यालय भिलाई  के स्वर्ण जयंती सभागार में शुभंकर दत्ता, उप-महाप्रबंधक संचालन एवं  अतिरिक्त प्रभार अनुरक्षण के मुख्य अतिथि व पंकज त्यागी, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन, अशोक मिश्रा, कंपनी सचिव के विशेष आतिथ्य में ‘‘विश्व हिंदी दिवस’’ मनाया गया   कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्यादायनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं मंगलदीप प्रज्जवलन कर हुआ । हरिप्रताप सिंह तोमर, प्रधान सहायक ने सभी अतिथियों एवं सदन में उपस्थित प्रतिभागियों का चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया। डी. चन्द्रशेखर ईपीएस ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि के आसंदी से अपने उदगार व्यक्त करते हुए उप-महाप्रबंधक संचालन एवं अतिरिक्त प्रभार  अनुरक्षण शुभंकर दत्ता ने कहा कि-‘‘ भाषा संवाद अदायगी का एक शसक्त माध्यम है। ’ पंकज त्यागी, सहायक महाप्रबंधक(कार्मिक एवं प्रशासन) ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया। राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी ने ‘‘विश्व हिंदी दिवस’’ प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाने की जानकारी प्रदान किया । इसका उद्देश्य हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना ता हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है।’’

इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए मनोरंजक हिंदी प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें  हरिप्रताप सिंह तोमर-प्रथम, सुश्री शिल्पी दास-द्वितीय, प्रशांत कुमार साहू-तृतीय, प्रोत्साहन पुरस्कार श्रीमती सुनिता पंडित, पंकज कुमार साहू, श्री ओमप्रकाश सिंह अमित सेनगुप्ता, कृष्णा कांत तिवारी को अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

सभी प्रतिभागियों ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजभाषा कार्यशाला की भूरि-भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन छगन लाल नागवंशी तथा धन्यवाद ज्ञापन डी.चन्द्रशेखर, उप-प्रबंधक(ईपीएस) ने किया। इस अवसर पर एफएसएनएल के निगमन कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी सख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button