Uncategorized

Son Murdered His Father : बेटे ने बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया घटना को अंजाम

Son Murdered His Father

अगरतला : Son Murdered His Father : त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने कथित टूर पर अपने बुजुर्ग पिता की ह्त्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी की पहचान अभ्राजीत (34) के रूप में हुई है। अभ्राजीत ने पश्चिमी त्रिपुरा के कॉलेज टिल्ला में स्थित घर में अपने पिता काजल दास (65) पर लोहे की रॉड से कई बार प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर अगरतला पूर्व पुलिस स्टेशन और कॉलेज टिल्ला चौकी के पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और नमूने एकत्र किए। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही अभ्राजीत मौके से भाग चुका था। हालांकि, शनिवार देर रात स्निफर डॉग्स की मदद से आरोपी अभ्राजीत को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : diwali iit dhanbad: छोटा बम बड़ा धमाका.. धनबाद IIT के लड़कों की करामात, पटाखे के फूटते ही हवा में उड़ा डस्टबिन, देखें Video

आरोपी का पिता से होता रहता था झगड़ा

Son Murdered His Father :  पुलिस ने पड़ोसियों के बयानों का हवाला देते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का चालक और शराबी अभ्राजीत अपने पिता के साथ कई मुद्दों पर झगड़ा करता रहता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मत्स्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी दास ने अभ्राजीत को सामान्य जीवन जीने और शराब न पीने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। यह घटना उसी जिले में एक बुजुर्ग महिला की उसके बेटों और पुत्रवधू द्वारा कथित तौर पर की गई हत्या के लगभग 36 दिन बाद हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button