Uncategorized

तीन नाबालिगों का कारनामा! लिव इन रिलेशनशिप में थे लड़का-लड़की, दोस्त ने मां से बता दी यह बात, हो गया मर्डर

जशपुर: murder due to live in relationship in jashpur दीपावली की सुबह 31 अक्टूबर को जशपुर के पश्चिमी इलाके में एक निजी स्कूल के पीछे बोरे में बंद 15 वर्षीय एक किशोर की लाश मिली थी। लाश पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला जानकर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस मामले में पुलिस ने मृतक के 17 वर्षीय दोस्त और उसकी 17 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।

जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। बीते दिन यहां पर एक बंद बोरे में शव मिला था। जिसकी पहचान भी कर ली गई है और आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्यों कि उसके शराब पीने की लत और ​लिव इन रिलेशनशिप की बात को उसकी मां से बता दिया था, जिससे वह नाराज हो गया था।

दोस्त के फोन पर अपनी मां के साथ उसकी चैटिंग

आरोपी किशोर ने अपने दोस्त के फोन पर अपनी मां के साथ उसकी चैटिंग को देखकर गुस्से में आ गया और इस वारदात को अंजाम दे दिया। दोस्त ने अपने दोस्त के लिव इन में रहने व शराब पीने की बात उसकी मां को बता दी थी।

read more:  Govt Job For Youth: युवाओं को बड़ी खुशखबरी, हर साल एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान

लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई और मां से पहले पूछताछ की। जहां से पुलिस को पता चला कि मृतक की पहचान जशपुर के एक मोहल्ले के 17 वर्षीय लड़के से थी। मृतक अक्सर उसके घर में रह जाया करता था, वहीं सोता भी था।

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले मृतक के इस 17 वर्षीय दोस्त को पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में 17 वर्षीय लड़के ने हत्या का अपराध कबूल किया और बताया कि उसके मनोरा क्षेत्र निवासी अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

17 वर्षीय किशोरी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया

महिला पुलिस अधिकारियों की मदद से इस 17 वर्षीय किशोरी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी किशोर ने बताया कि वह जशपुर में अकेले रहता है। उसकी मां मध्यप्रदेश में नौकरी करती है। अपचारी के घर पर अकेले रहने की वजह से उसका दोस्त भी कई बार उसके घर पर ही रह जाया करता था। आरोपी की मां से मृतक हमेशा फोन से बातचीत करता था। किशोर व आरोपी की दोनों में अच्छी दोस्ती थी। किशोर इसके घर में आकर सोया था। शाम को दोनों ने मिलकर शराब भी पी थी।

30 अक्टूबर को अपचारी बालक अपने घर आए किशोर पर हमला कर घायल कर दिया। फिर उसने अपनी प्रेमिका से कहा कि उसका दोस्त उसके घर पर अधमरा पड़ा है। उसको मार देते हैं। नहीं तो हमलोग फंस जाएंगे। फिर दोनों रात लगभग 8 बजे प्रेमिका के पिता की बाइक से जशपुर पहुंचे।

अपचारी बालक अपनी प्रेमिका के घर से ही 2 जूट बोरा लेकर पहुंचा था। रात 11 बजे अपचारी का दोस्त बेड पर ही था उसकी सांसें चल रही थी। फिर दोनों ने मिलकर घर में रखे गैंती से माथा, कनपट्टी, चेहरा और हथौड़ी से मुंह में एवं किचन में रखे चाकू से सीना में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को बोरा में भरकर स्कूल के उस पार फेंक दिया।

read more:  विदेशों में मजबूती, मांग बढ़ने से बीते सप्ताह तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

read more:  दीनदयाल क्षेत्र के लिए भागीदार ढूंढने का ओएनजीसी का एक और प्रयास विफल

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button