Police Bharti 2024: अब पुलिस बनने का सपना होगा पूरा, यहां 2000 पदों पर निकली भर्ती, 8 नवंबर शुरू होंगे आवेदन की प्रक्रिया
नई दिल्ली: Police Bharti 2024 अगर आप भी पुलिस का नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, पुलिस की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, पुलिस विभाग में समूह ग के तहत 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जिसकी आवेदन की तारीख 28 नवंबर 2024 है।
कब से शुरू होंगे आवेदन?
Police Bharti 2024 नोटिफिकेशन में जानकारी देते हुए कहा गया है कि कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए 8 नवंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और उम्मीदवारों को 29 नवंबर 2024 तक आवेदन करना होगा। वहीं इसकी लिखित परीक्षा तारीख 15 जून 2025 रहेगी।
आयु सीमा
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 साल होनी चाहिए। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यहां अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांग गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।