बहाना कर गौठान में पुशओं को रखने से किया जा रहा इंकार
भिलाई। जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि गौठान में घायल पशुओं को नहीं रखा जा रहा है वे 3 बार घायल पशुओं को लेकर पहुंचे मगर गौठान में मना कर दिया जा रहा है आखऱि गौठान का निर्माण क्यों किया जा रहा है आज उन्होंने सुबह गौ सेवक संजय साहू की मदद से घायल पशु का इलाज कर इंदु आईटी के वाहन से सुपेला कोसानाला समीप गौठान भिजवाया गया मगर वहां की महिला स्व सहायता समूह के वहां लिखे गए नंबर 7879749163 पर संपर्क करने पर पशु को लेने पर मना कर दिया आखिर इन मुक पशुओं की क्या व्यवस्था है इसी तरह सेक्टर 5 में भी घायल पड़े बछड़े को जब गौठान में ले जाकर संपर्क किया गया तो वहां महिला स्व सहायता समूह ने लेने से मना कर दिया गया एवं कहा गया यहां पर साधन पर्याप्त नहीं है निगम के जनसंपर्क अधिकारी सार्वा से भी व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया मगर उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। जनहित संघर्ष समिति ने यह मांग की है गौठान में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए एवं पशु मालिकों से अनुरोध किया गया है कि पशुओं को इस तरह रोड में ना छोड़े मांग करने वाले में प्रमुख रूप से जनहित संघर्ष समिति के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, संजय खन्ना, दिवाकर भारती, संजय दानी, प्रदीप खंडेलवाल, जेपी घनघोरकर, पवन केसवानी, विनोद मून, शारदा गुप्ता, राजेश प्रधान योगेश यदु बम्हे अनु साहु गया जंघेल सहित प्रमुख कार्यकर्ता है।