हवाई सेवाओं का विस्तार…घटी शहरों की दूरी, साय सरकार के प्रयासों से प्रदेश को मिला नया एयरपोर्ट, कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू
रायपुरः CG got new airport विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ में विकास की बयार चल पड़ी है। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार योजना बनाकर लोगों के आर्थिक और समाजिक उत्थान के लिए प्रयास कर रही है। सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल में कई अहम और बड़े फैसले लिए हैं, जिसके कारण पूरे प्रदेश में विकास की नई बयार चल पड़ी है। सड़क और रेल सुविधाओं के लिए काम तो हुए ही है। साथ ही साथ प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार हुआ है। साय सरकार के प्रयासों से अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट में अब विमानों शुरू हो सकी है।
CG got new airport प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के हवाई सेवा को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि लंबी प्रतीक्षा के बाद सरगुजा संभाग हवाई सेवाओं के कनेक्ट हो पाया है। बीतें दिनों पीएम मोदी ने दरिमा एयरपोर्ट का वाराणसी से वर्चुअल शुभारंभ किया। सरगुजा संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को 80 करोड़ की लागत से बनाया गया है। हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उड़ान योजना के तहत फ्लाइंग बिग ने 19 सीटर विमान सेवा संचालित करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा एलायंस एयर ने 72 सीटर विमान उतारकर ट्रायल पूरा कर लिया है। एलायंस एयर ने रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी रूट पर उड़ान संचालन में रुचि दिखाई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है।
Read More : bharat ka sabse bada jila kaun sa hai: भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? नाम पर सब हो जाते हैं कंफ्यूज
कई शहरों से विमानों की आवाजाही शुरू
प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए साय सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है। लिहाजा प्रदेश स्तर पर तो विमानों की आवाजाही शुरू तो हुई ही, साथ ही साथ देश के अन्य शहरों से भी विमानों की आवाजाही हो रही है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से देश के सभी बड़ी शहरों के लिए विमानों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा दूसरे देशों से भी विमानों की आवाजाही शुरू करने के लिए साय सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
विमान संचालन कंपनियों के साथ MoU
छत्तीसगढ़ में विमान सुविधाओं के विकास और विस्तार का क्रम लगातार जारी है। बिलासपुर विमानतल से दिल्ली और कोलकाता तथा जगदलपुर से जबलपुर-दिल्ली के लिए नियमित वाणिज्य विमान सेवा संचालित करने के लिए राज्य सरकार और विमान सेवा प्रदाता ‘अलायंस एयर’ के बीच बीतें दिनों समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से कुछ शहरों के बीच विमान सेवा शुरू हो गई है। वहीं कुछ शहरों के लिए बाकि है, लिहाजा साय सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।