Lawrence Bishnoi Latest News: युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई.. बताया गया ‘पर्यावरण प्रेमी’, जानें किस संगठन ने दिया ये पद..

Lawrence Bishnoi became the president of Yuva Morcha: नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमानखान और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद चर्चा में आये जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ख़बरों की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह संगठन लॉरेंस बिश्नोई के परिवार द्वारा पंजाब राज्य में चलाया जाता है।
Lawrence Bishnoi became the president of Yuva Morcha: बताया जा रहा है कि संगठन की तरफ से यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। इस संबंध में पदाधिकरियों ने बीते सोमवार यानी 28 अक्टूबर को एक बैठक भी की थी जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सहमति बनी। संगठन की तरफ से इस नियुक्ति का बाकायदा प्रमाणपत्र भी जारी किया गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पर्यावरण प्रेमी हैं लॉरेंस बिश्नोई
Lawrence Bishnoi became the president of Yuva Morcha: बिश्नोई समाज ने अपने नियुक्ति पत्र में दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई भी पर्यावरण और पशुओं से प्रेम करता है। इसी के चलते उसे अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति प्रमाण पत्र में लिखा है कि हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत युवराज-संस्थापक प्रमुख ने लॉरेंस बिश्नोई को हिन्दू सेना की सदस्यता प्रदान की है. उन्हें सेना का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया जाता है, जिनका कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत निर्वाचित किया गया है।
लॉरेंस बिश्नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया .#LawrenceBishnoiGang #Lawrencebishoi #lawrencebishnoigroup pic.twitter.com/bjpUK2GUy8
— Sanatani Bharat (@SanataniBharat6) October 29, 2024