Uncategorized

Jaya Kishori Leather Bag Controversy: लेदर बैग का इस्तेमाल करने पर जया किशोरी का बड़ा बयान, कहा – ‘मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह-माया..’

Jaya Kishori Leather Bag Controversy: कोलकाता। सोशल मीडिया पर इन दिनों मशहूर स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी एक महंगे बैंग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में जया किशोरी एयरपोर्ट पर देखी गईं, जिसमें वो दो लाख के बैग के साथ नजर आई, जिसके बाद यूजर उनके भौतिकवाद और मोह को लेकर उनको खरी खोटी सुना रहे हैं। एयरपोर्ट पर जया के हाथ में मशहूर कंपनी डियोर का एक बैग था। इतना ही नहीं इस बैग को चमड़े का बताया जा रहा है और यूजर इस पर जमकर बवाल काट रहे हैं। इसी बीच अब इस मामले को लेकर जया किशोरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Read More: Jio Finance Smart Gold Plan: मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना.. धनतेरस पर जियो फाइनेंस ने लॉन्च की स्मार्टगोल्ड योजना 

कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि, “वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है। पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो।

Read More: CG News: साय सरकार का तगड़ा प्रबंधन, दूसरे राज्यों में हो रही तारीफ, केंद्रीय मंत्रियों ने भी थपथपाई पीठ 

जया किशोरी ने आगे कहा कि, मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।”

#WATCH | Kolkata: On the controversy over carrying an expensive handbag, Spiritual orator Jaya Kishori says, “The bag is a customised bag. There is no leather in it and customised means that you can get it made as per your wish. That is why my name is also written on it. I have… pic.twitter.com/TCRlumJ2R4

— ANI (@ANI) October 29, 2024

Read More: Ghaziabad Court Room Video: कोर्ट के अंदर ही आपस में भीड़े वकील और जज, पुलिस ने लिया एक्शन तो वकीलों ने फूंक दी चौकी, देखें वीडियो 

बता दें कि सोशल मीडिया पर यूजर्स जया किशोरी को चमड़े का बैंग यूज करने पर खूब ट्रोल कर रहे है। हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये चमड़े का बैग किस जीव की चमड़ी से बना है, लेकिन ये चमड़े का है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि डियो के बुक टोट ब्रांड का ये बैग चमड़े का ही बनता है। यूजर कह रहे हैं कि अपने उपदेश में जया किशोरी गाय को मां मानने का आग्रह करती हैं और मांस से बनी वस्तुओं के बहिष्कार करने के लिए लोगों को कहती हैं, लेकिन वो खुद गाय के चमड़े से बने बैग को ले जा रही है।

Spiritual preacher Jiya Kishori deleted her video where she was carrying a Dior bag worth ₹ 210000 only

btw she preach Non-Materialism & call herself as Devotee of Lord Krishna.

One more thing : Dior makes bag by using Calf Leather

pic.twitter.com/0mg3gcm7l9

— Veena Jain (@DrJain21) October 25, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button