एक विकसित देश होने के लिए भ्रष्टाचार रोकना अति महत्वपूर्ण है-बीएसपी सीईओ दासगुप्ता
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का
उद्घाटन समारोह, 28 अक्टूबर 2024 को सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र
की समृद्धि विषय के साथ संयंत्र के एचआरडीसी के सभागार में सम्पन्न हुआ।
संयंत्र में इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन, 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता थे।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता
के साथ कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक माइंस बी के गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं आर के श्रीवास्तव सहित महाप्रबंधक सतर्कता एवं एसीवीओ सत्यब्रत कर मंचस्थ थे। साथ ही संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने, विचार
प्रस्तुत करने वाले और नैतिक मूल्यों को बताने वाले स्कूली बच्चों की
सराहना की और अपने संबोधन में सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की
समृद्धि विषय के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया
कि एक विकसित देश होने के लिए भ्रष्टाचार रोकना अति महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाते हैं, जिसमे हम उस सप्ताह या पखवाड़ा में विषय विशेष पर केंद्रित होते हैं, किन्तु सतर्कता
जागरूकता, सेफ्टी, स्वच्छता ये सभी हमें साल भर मानाना चाहिए। उन्होंने
औद्योगिक संगठन के लिए भ्रष्टाचार मुक्त और सत्यनिष्ठा से युक्त सुखद
परिणाम के साथ साथ भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों का उदाहरण देते हुए, जो
प्राप्त है, वो पर्याप्त है की सार्थकता को प्रमाणित किया और भ्रष्टाचार
के कारणों को पर जोर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रभारी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के
चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर
उपस्थित अन्य विशेष अतिथियों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस
दौरान संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा, समारोह में
उपस्थित सभी अतिथियों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी।
इसी कड़ी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अवसर पर भारत के
माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, भारत के माननीय
प्रधानमंत्री और केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी संदेशों का पठन
क्रमश: महाप्रबंधक सतर्कता संदीप गुप्ता, उप महाप्रबंधक सतर्कता सुश्री
दीप्ती राज, उप महाप्रबंधक सतर्कता अंशुमान सिंह और उप महाप्रबंधक
सतर्कता मोहम्मद नौशाद आलम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा प्रिवेंटिव विजिलेंस डूस् एंड डोंटस्
-2024 नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके पश्चात, सतर्कता जागरूकता हेतु बीएसपी सतर्कता विभाग द्वारा प्रस्तुत करप्शन-द डेथ नामक एक फिल्म दिखाई गई। जिसमे वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रों में लालच की वजह से हो रहे भ्रष्टाचार और खुशहाल जीवन पर उसका दुष्प्रभाव को दिखाया गया।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रतिवर्ष अक्टूबर के आखिरी
सप्ताह में मनाया जाता है और नवंबर के पहले सप्ताह तक जारी रहता है, इस
दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है।