Today News and Live Updates 29 October 2024: धनतेरस पर देश को PM मोदी की सौगात, केरल में आतिशबाजी के दौरान हादसा, यहां जानें आज की सभी बड़ी खबरें..
नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
धनतरेस पर देशवासियों को मोदी की सौगातः Today News and Live Updates 29 October 2024 धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली विभिन्न एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन करेंगे, जिसमें एक जन औषधि केंद्र भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और ओडिशा के बरगढ़ में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे।
केरल में हादसाः Today News and Live Updates 29 October 2024 केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार देर रात हुए इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई।
राजधानी पटना में बड़ा हादसा: बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। एनआईटी मोड़ पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया है। कहा जा रहा है तीनों मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप चढ़ गया था। स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टनल के अंदर नाइट शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया और मजदूरों पर चढ़ गई। एक स्थानीय ने बताया कि लोको पूरा फुल था। एक अन्य ने बताया कि लोको ओवरलोड था और उसे लोड करके अंदर भेजा गया था।
मौसम का हालः देश के कई राज्यों में अब सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। बीते दिनों ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का खासा असर दिखाई दिया और जमकर बारिश हुई। लेकिन अब मौसम करवट लेने लगा है। दिल्ली यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गुलाबी ठंड की दस्तक होने लगी है। हालांकि, बिहार झारखंड समेत कुछ और राज्यों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (28 October) को बिहार झारखंड समेत दक्षिण के राज्यों में बारिश की संभावना है।
Read More : Dhanteras ke Upay: आज धनतेरस के दिन करें ये उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी, चमत्कारी रूप से बन जाएंगे अमीर
झारखंड में कांग्रेस की फाइनल लिस्ट जारी: Today News and Live Updates 29 October 2024 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की आखिरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार धनबाद से अजय दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है तो बोकारो से श्वेता सिंह को। अजय दुबे पुराने कांग्रेसी होने के साथ-साथ कोल बेल्ट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह को यह दूसरा मौका मिला है। पिछली बार उन्हें लगभग 99 हजार वोट मिले थे और भाजपा उम्मीदवार बिरंची नारायण से वह लगभग 13 हजार वोटों से हार गई थीं। लंबे समय तक बोकारो के विधायक रहे समरेश सिंह की बोकारो में तूती बोलती थी।