बाल संदर्भ शिविर में हुआ बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, पालकों को दी गई पौष्टिक आहार की जानकारी

कोंडागाँव । फरसगांव विकासखंड मुख्यालय के अंदरूनी क्षेत्र सेक्टर देवगांव परियोजना बड़ेडोंगर में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन 11 दिसंबर 2019 को किया गया।
शिविर में कोनगुड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी डॉ जोगी के द्वारा देवगांव सेक्टर के 124 बच्चे एवं कोनगुड सेक्टर के 40 बच्चे कुल 164 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि: शुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर गायत्री ठाकुर ने उपस्थित ग्रामीणों को अपने बच्चों के पौष्टिक भोजन के प्रति सजग रहने की समझाइश दिए साथ ही उन्होंने बच्चों को मुनगा भाजी, चुकंदर, सहित अन्य पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी और उसे बच्चों को खिलाने के लिए भी प्रेरित किया। जिला में कल चल रहे बेल वाटर के तहत बच्चों को डेढ़-डेढ घंटा के अंतराल में पानी अवश्य पिलाने को कहा ताकि बच्चा स्वस्थ रहें।
इस संदर्भ शिविर के दौरान देवगांव सेक्टर की सुपरवाइजर गायत्री ठाकुर, कोनगुड सेक्टर की सुपरवाइजर पुष्पा ठाकुर सहित दोनों सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, ग्रामीण, सहायिका एवं बच्चे मौजूद रहे।