Uncategorized

अधिकारियों के नाम पर धमका कर सफाई सुपरवाईजर लिया पांच हजार

दुर्ग! नगर निगम के एक प्रभारी सफाई सुपरवाईजर ने अधिकारी के नाम पर एक व्यक्ति को धमकाकर उससे पांच हजार रूपये झटक लिये। पीडि़त रूपये देने के बाद इसकी शिकायत निगम में कर दी। शिकायत मिलते ही आयुक्त ने उक्त सफाई सुपरवाईजर को तत्काल प्र्रभाव से निलंबित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मुकेश डोंगरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। श्री डोंगरे सडक़ किनारेे पड़े रेत के लिए संबंधित व्यक्ति से निगम अधिकारियों के नाम 5000 रुपये नगद वसूली कर लिया।

उल्लेखनीय है कि वार्ड 16 सिकोबस्ती वार्ड का निवासी विकास कुमार ने शिकायत किया है कि सफाई सुपरवाईजर मुकेश डोंगरे सडक़ किनारे रेत होने के कारण अधिकारियों के नाम से धमकाकर उससे 5 हजार  रु0 की वसूली किया है। मुकेश के इस कृत्य से निगम की छबि धुमिल हुआ एवं उच्चाधिकारी को बदनाम किया।  इसकी जानकारी आयुक्त को मिलते ही आयुक्त लोकेश्वर साहू ने प्रभारी सफाई सुपरवाईजर मुकेश डोंगरे को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण सफाई कर्मचारी डोंगरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मूलभूत नियम के अंतर्गत विधिवत जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनसंपर्क विभाग रहेगा एवं बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोडेंगे।

Related Articles

Back to top button