Uncategorized

Budhni Assembly By-Election 2024 : BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आज करेंगे नामांकन दाखिल.. बुधनी सीट से लड़ रहे हैं चुनाव, 13 नवंबर को होगा मतदान

बुधनी। Budhni Assembly By-Election 2024 :  मध्य प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी दोनों स्थानों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मगर पार्टी के लिए अब अपने ही चुनौती बनने लगे हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र बीजेपी ने उम्मीदवार रमाकांत भार्गव तो वहीं कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को उम्मीदवारा बनाया है। दोनों उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। राज्य की दो विधानसभा क्षेत्र सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है।

BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आज करेंगे नामांकन दाखिल

बता दें कि बुधनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं आज बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल से पहले दशहरा मैदान में विशाल आम सभा आयोजित की गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी।

काफी रोचक होगा बुधनी का उप चुनाव

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस बुधनी विधानसभा सीट का लगभग 20 साल तक नेतृत्व किया है, उस पर हो रहे उपचुनाव में इस बार मुकाबला दो पुराने दिग्गज नेताओं के बीच है। बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को चुनावी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस के भरोसेमंद राजकुमार पटेल

कांग्रेस की ओर किरार समाज से आने वाले पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है, बुधनी में किरार समाज के वोटरों की संख्या 50 हजार से अधिक है। राजकुमार पटेल 1993 में बुधनी से विधायक रहे चुके है और उनकी किरार समाज में गहरी पैठ मानी जाती है। वहीं पिछले 20 साल से बुधनी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे शिवराज सिंह चौहान भी किरार समाज से ही आते है।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के करीबी रमाकांत भार्गव

वहीं भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से लोकसभा चुनाव में उतरने से भाजपा ने रमाकांत भार्गव का टिकट काट दिया था, ऐसे में रमाकांत भार्गव को बुधनी से टिकट मिलना शिवराज सिंह चौहान की पंसद बताया जा रहा है और बुधनी में अब फिर शिवराज सिंह चौहान की ही प्रतिष्ठा दांव पर है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button