छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने भानपुरी की जनता से दीपक बैज को जीतने के लिए मांगे वोट

भानपुरी। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र  ग्राम भानपुरी में  प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का  कार्यकर्ताओं द्वरा जोशिला स्वागत किया गया । भूपेश बघेल जी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर बस्तर सांसद प्रत्याशी दीपक बैज  पुनः फिर से एक बार  भारी मतों से वोट देकर विजय बनाएं और प्रदेश में पहली बार किसानों की  कांग्रेस का सरकार बना है महज 2 दिन में कर्जा माफ तथा बिजली हाफ  आदि समस्त चल रही योजनाएं के बारे में ग्रामीण जनों को अवगत कराएं साथ उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए मोदी जी को  निशाना साधा चौकीदार चोर है और पिछले  मोदी सरकार की  5 सालो कार्यकाल को जमुला  बताते हुए  निशाना साधा । नोट बंदी का काला धन स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ में अनियमितता अपूर्ण कार्य पर भी सीधे ग्रामीण जनों को झाड़ू  पकड़ आने की बात कही।

इस अवसर पर इस सभा में उपस्थित नारायणपुर क्षेत्र विधायक चंदन कश्यप,  मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, राजमन  बेजाम, सूरज कश्यप, सुशील मौर्य, अनिल बघेल, सालिकराम, सोमारु कश्यप, नितिन जैन, लक्ष्मी वर्मा, देवेंद्र  कोराम, धनुरजय नाग, श्याम दीवान, अभिषेक बाजपाई, भारती पांडे, महेंद्र पांडे, धर्मा पांडे, बबलू पांडे एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन शामिल हुए ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button