छत्तीसगढ़

सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित  

सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित  

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 के अंतर्गत सेक्टर अधिकारियांे के द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने नगर पालिका मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया एवं सरगांव के मतदान केंद्रों में पेयजल, रेम्प, बिजली आदि की जानकारी संबंधित सेक्टर अधिकारियों से प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिये। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय एवं श्री जयमंगल सिंह ध्रुव ने बताया कि नगर पालिका मुंगेली के सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस के एक दिन पूर्व 20 दिसम्बर को सामाग्री वितरण केंद्र बीआरसाव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली से मतदान दलों के साथ सामाग्री प्रदान कर मतदान केंद्र हेतु रवानगी की जायेगी। इसी तरह नगर पंचायत लोरमी के निर्वाचन हेतु शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल लोरमी और नगर पंचायत पथरिया के निर्वाचन हेतु मंगल भवन पथरिया एवं नगर पंचायत सरगांव के निर्वाचन हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगांव से सामाग्री वितरण किया जायेगा। निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ करने के लिए एक दिन पूर्व मतदान दलों को मतदान केंद्र भेजी जा रही है। मतदान दिवस के दिन 21 दिसम्बर को प्रत्येक दो-दो घंटे में हुए मतदान की जानकारी सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रदान की जायेगी। साथ ही अपने समस्त मतदान केंद्रों की सतत निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्वक मतदान कराने की जिम्मेदारी भी सेक्टर अधिकारियों की होगी। इस अवसर पर नगर पालिका मुंगेली, नगर पंचायत

 

लोरमी, पथरिया एवं सरगांव के सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button