Priyanka Gandhi Nomination: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद
नई दिल्ली: Priyanka Gandhi Nomination कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में अपना रोड शो शुरू किया। उनके साथ लोकसभा नेता राहुल गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी साथ रहे। इस दौरान उन्होंने वहीं रोड शो के बाद उन्होंने वायनड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बड़े संख्या में उनके साथ समर्थक भी साथ रहे।
Priyanka Gandhi Nomination आपको बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही है। उन्होंने आज वायनाड से नामांकन भर दिया है। उनके खिलाफ भाजपा ने नाव्या हरिदास चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि वायनाड उप-चुनाव में प्रियंका गांधी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनका नाम सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस कदम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की राबरेली सीट से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया और गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना। जिसके बाद से अब तक वायनाड सीट खाली है। अब इस सीट पर उप चुनाव होने जा रहा है।
#WATCH केरल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में अपना रोड शो शुरू किया। उनके साथ उनके भाई और लोकसभा नेता राहुल गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी हैं।
वह जल्द ही वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। pic.twitter.com/OtfpjBSKKC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024