Cyclone Dana Update: चक्रवात दाना के दहशत से ओडिशा-बंगाल, एनडीआरएफ के 150 जवान आवश्यक उपकरण के साथ पहुंचे भुवनेश्वर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/tufan-e42BnW-780x470.jpeg)
भुवनेश्वर: Cyclone Dana Update बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘दाना’ काफी तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, दाना 24 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप के बीच पहुंच सकता है।
Cyclone Dana Update मौसम विभाग के अनुसार, इस चक्रवात की वजह से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी, जिससे तटीय इलाकों में भारी नुकसान हो सकता है। आईएमडी के इस अलर्ट को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
भूवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे 152 जवान
7वीं बटालियन एनडीआरएफ भटिंडा के सहायक कमांडेंट पंकज शर्मा ने कहा कि 5 टीमें हैं, कुल 152 जवान हैं, हम भटिंडा से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आए हैं और हमें 5 जिलों में तैनात किया जाएगा। हमारे पास आवश्यक उपकरण हैं। चक्रवात बचाव अभियान और बाढ़ जल बचाव अभियान के लिए। हमारा मुख्य कार्य बचाव, निकासी और राहत सामग्री वितरित करने के लिए जिला प्रशासन की मदद करना है।