Uncategorized

Assistant Professor Vacancy Notification : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती.. अंतिम तारीख से पहले करें आवदेन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। Assistant Professor Vacancy Notification : नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी और कराईकल कैम्पस में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 80 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यार्थी जल्दी से आवेदन कर दें।

read more : PM Modi Visit Varanasi : आज पीएम मोदी का वाराणसी दौरा.. विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल 

भर्ती का विवरण

इस भर्ती के माध्यम से JIPMER पुडुचेरी में प्रोफेसर के 26 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, JIPMER कराईकल में प्रोफेसर के 2 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

25 अक्टूबर 2024 से आवेदन

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद जल्द शुरू हो जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 25 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 21 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।

आयु सीमा

प्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु 58 वर्ष और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि JIPMER कराईकल में नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को उसी कैम्पस में तैनात किया जाएगा और उनका किसी अन्य स्थान पर ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

 

इस भर्ती में आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सबसे पहले JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उन्हें अपनी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी ई-मेल और डाक पते पर भेजनी होगी। हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी 27 नवंबर 2024 को शाम 4 बजे तक स्वीकार की जाएंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button