प्रेमिका को लेकर होटल के कमरे में गया प्रेमी, थोड़ी देर बाद इस हाल में मिली युवती, दरवाजा खोलते ही उड़े होश
कानपुर: lover killed his girlfriend in hotel room कानपुर के एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी थाने में पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। कमरे से प्रेमी के निकलने के बाद काफी देर तक कमरे में न आने पर वेटर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे का ताला टूटते ही लड़की का रक्तरंजित शव देख होश उड़ गए। दोनों ने होटल में दंपति बनकर कमरा लिया था।
घटना की जानकारी पर फीलखाना की पुलिस, एसीपी कोतवाली मौके पर पहुँचे। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। घटना फीलखाना थानाक्षेत्र के कराची खाना क्षेत्र में बने होटल सागर में हुई है। गुजैनी में लड़का प्रियांशू और घाटमपुर की लड़की बताई जा रही है।
lover killed his girlfriend in hotel room
डीसीपी पूर्वी ने बताया है कि हत्या की सूचना पर फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक लड़का और लड़की जिनकी उम्र 22 से 24 साल की है। वह इस होटल में रुके थे। हत्या के बाद लड़के ने थाने में जाकर घटना के बारे में बताया है। परिजनों की तहरीक पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।