Uncategorized

प्रेमिका को लेकर होटल के कमरे में गया प्रेमी, थोड़ी देर बाद इस हाल में मिली युवती, दरवाजा खोलते ही उड़े होश

कानपुर: lover killed his girlfriend in hotel room कानपुर के एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी थाने में पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। कमरे से प्रेमी के निकलने के बाद काफी देर तक कमरे में न आने पर वेटर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे का ताला टूटते ही लड़की का रक्तरंजित शव देख होश उड़ गए। दोनों ने होटल में दंपति बनकर कमरा लिया था।

read more:  Naxalite Couple Surrendered : इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों को दे चुके थे अंजाम 

घटना की जानकारी पर फीलखाना की पुलिस, एसीपी कोतवाली मौके पर पहुँचे। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। घटना फीलखाना थानाक्षेत्र के कराची खाना क्षेत्र में बने होटल सागर में हुई है। गुजैनी में लड़का प्रियांशू और घाटमपुर की लड़की बताई जा रही है।

read more:  Face To Face Madhya Pradesh: एकजुट दिग्गजों का उपवास..क्या खत्म हुआ वनवास?, कांग्रेसी दिग्गजों के एकजुट उपवास के सियासी मायने क्या हैं? 

lover killed his girlfriend in hotel room

डीसीपी पूर्वी ने बताया है कि हत्या की सूचना पर फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक लड़का और लड़की जिनकी उम्र 22 से 24 साल की है। वह इस होटल में रुके थे। हत्या के बाद लड़के ने थाने में जाकर घटना के बारे में बताया है। परिजनों की तहरीक पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button