Gwalior News: 3 बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर महिला ने की खुदकुशी! तीनों मासूमों के शव बरामद, मां की तलाश जारी
ग्वालियरः Gwalior News मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से अपने बच्चों के साथ महिला के लापता होने के मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने तीन बच्चों के शव के पवाया सिंध नदी से बरामद किया है। वहीं महिला की तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के आंतरी थाना इलाके के कल्याणी गांव की महिला ममता अपनी बेटी भावना, भूमिका और बेटे किट्टू जाटव को लेकर कहीं चली गई है। उनके पति ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस को सिंध नदी के किनारे ममता का बैग मिला। पुलिस को ममता के बैग से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस नोट में लिखा है, ‘पति झगड़ा करता है, मारपीट करता है। इससे परेशान होकर मैं अपने बच्चों सहित सुसाइड कर रही हूं।’ इसी दौरान अब नदी में तीन बच्चों का शव मिला है। फिलहाल महिला की तलाश की जा रही है।