छत्तीसगढ़
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुई खैरागढ़ विधायक*
*श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुई खैरागढ़ विधायक*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
आज ग्राम खोंघा (डोकराभांठा) में श्री मनहरण जघेल जी की माता जी के नाहवन कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई । उन्होंने स्व. श्रीमती केजा बाई जघेल जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी नमन किये एवं शोक- संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए शोक संवेदना प्रकट की।
आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, हेमंत वैष्णव, राजभान लोधी, अशोक जंघेल, ओमप्रकाश साहू, एवं बड़ी संख्या में परिवारजन सहित ग्रामवासी शामिल हुए।