Uncategorized

Premi-Premika Video Viral : बंद कमरे में प्रेमी-प्रेमिका कर रहे थे वो वाला काम.. डर के कारण बाबू को पेटी में कर दिया लॉक, ताला खोलते ही अर्धनग्न हालत में मिला युवक, देखें वीडियो

Premi-Premika Video Viral : प्यार के चक्कर में लोग क्या कर सकते हैं आज देख भी लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जाता है। जैसे ही प्रेमिका के घरवाले आते हैं तो प्रेमिका अपने प्रेमी को पेटी में बंद कर ताला लगा देती है। वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि कुछ लोग लड़की से पेटी का ताला खोलने के लिए कह रहे हैं। एक युवक वीडियो बनाते हुए बोल रहा है – अटैची खोलो। बहस होती है। लड़की मना करती है। पर अंत में जो होता है वह देखकर पास खड़े लोग हैरान हो जाते हैं।

read more : Sanskrit Subject in Madrasas : अब मदरसों के बच्चे भी लेंगे ‘श्लोक’ और ‘मंत्रों’ का ज्ञान.. बहुत जल्द होगी संस्कृत शिक्षा लागू, मदरसा बोर्ड ने खुद लिया ये निर्णय 

यह वीडियो 1.18 मिनट का है, जिसमें लड़की स्टील की अटैची में ताला लगाती नजर आ रही है। वह पूरे दृश्य को फिल्मा रहे शख्स से पूछती कि वीडियो क्यों बना रहे हो? इस पर शख्स और वहां मौजूद अन्य महिलाएं चीखते हुए लड़की को बॉक्से का ताला खोलने के लिए कहते हैं।

लड़की के घर वाले ने प्रेमी को घर में पकड़ा !!

प्रेमिका लड़की ने प्रेमी को बक्से मे किया बंद !!

ये हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल !!#ViralVideo #Shocking #ShockingVideo #Shockingnews pic.twitter.com/IoAvlzaMYx

— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP (@ManojSh28986262) October 17, 2024

कुछ पल लड़की उनकी बातों को इग्नोर करती है। पर मजबूरन उसे ताला खोना पड़ता है। ताला खोलते ही बॉक्से से एक लड़का निकलता है, जो पसीने से तरबतर होता है। वीडियो बना रहा शख्स उसे मारने दौड़ता है। लड़की दीवार बनकर खड़ी हो जाती है। झपटा-झपटी और लड़ाई के साथ इस क्लिप का अंत हो जाता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button