समुद्री लुटेरों के चंगुल में फंसी रायपुर की दंपति का मिला क्लू, केंद्रीय मंत्री ने किया छुड़वाने का दावा
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली दंपति को नाइजीरिया के समुद्री लुटेरों ने कैद कर रखा है। इस जोड़े का क्लू मिलने की चर्चा है। रायपुर के विजय तिवारी और पत्नी अंजू तिवारी समुद्री लुटेरों के चंगुल में फंसे हुए हैं। इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बंधक सभी 18 भारतीयों को सुरक्षित लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि सभी भारतीयों को सुरक्षित देश लाया जाए। मंत्री ने कहा कि नाइजीरियन सरकार से बातचीत की जा रही है।
सोमवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राज्यमंत्री मुरलीधरन से मुलाकात की। विजय और उनकी पत्नी को छुड़वाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने विदेश मंत्री से इस मामले में लंबी चर्चा की है। विदेश मंत्री ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि सभी को सुरक्षित लाया जाएगा। एंग्लो ईस्टर्न शिप कंपनी के डायरेक्टर हांगकांग से भारत आने वाले हैं। उन्होंने विजय के भाई को मुलाकात के लिए मुंबई बुलाया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारियों से परिवार ही हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100