DA and Arrears Payment before Dhanteras: धनतेरस से एक दिन पहले खातों में जमा होगी महंगाई भत्ता और एरियर्स की राशि.. सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों में ख़ुशी की लहर
Payment of DA and arrears to government employees before Dhanteras: शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने दीवाली से ठीक पहले प्रदेशभर के लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 28 अक्टूबर को उनकी सैलरी और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा। 29 को देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा इस तरह महंगाई भत्ते में भढोत्तरी और एरियर्स के रकम के भुगतान का फायदा प्रदेश के करीब 3.50 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधे तौर पर मिलेगा।
Payment of DA and arrears to government employees before Dhanteras: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमाचल प्रदेश की सरकार जनवरी 2023 से लंबित 4 प्रतिशत डीए का भी भुगतान करेगी, जिससे इन सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अतिरिक्त राहत मिल सकेगी। साथ ही चिकित्सा भुगतान से जुड़े पेंडिंग दावों का भी निपटारा किया जाएगा।
Payment of DA and arrears to government employees before Dhanteras: मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी बताया कि, ‘राज्य सरकार ने पहले कर्मचारियों की सैलरी में थोड़ी देरी की थी ताकि वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा दिया जा सके, लेकिन अब दीवाली को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अक्टूबर महीने की सैलरी 28 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों में दीवाली के त्योहार को लेकर उत्साह और बढ़ गया है, क्योंकि उन्हें समय पर वेतन और भत्तों का पेमेंट मिलेगा।’