MP Hindi News: रोज युवती के साथ ऐसा काम करता था आरक्षक, परेशान होकर पीड़िता ने उठाया ये कदम, अब एसपी ने की कार्रवाई
रतलाम: MP Hindi News मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आरक्षक ने एक युवती से छेड़छाड़ की है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने युवती की घर तक पीछा किया है। उनकी इस आदत से परेशान युवती ने जब शिकायत के लिए थाने पहुंची तो वहां भी आरक्षक ने अभद्रता की।
MP Hindi News अब इस घटना के बाद एसपी ने आरक्षक दुर्गेश जाट को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक दुर्गेश जाट माणक चौक थाने में पदस्थ है। मामला थाना औद्योगिक क्षेत्र का है।
आपको बता दें कि आरक्षक युवती का पिछले कुछ दिनों से पिछा कर रहा था। जिससे परेशान होकर युवती ने इस बात की जानकारी अपने भाई को दी। जिसके बाद युवती के भाई ने इसकी शिकायत के लिए थाने पहुंचा तो आरक्षक वहां मौजूद था और युवती के भाई से गाली गलौज भी किया।
माणकचौक थाना में पदस्थ है आरोपी
आरोपी दुर्गेश जाट शहर के माणकचौक थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर जनवरी से पदस्थ है, जो पहले औद्योगिक क्षेत्र में पदस्थ था। कॉन्स्टेबल को वहां से लाइन अटैच कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी कॉन्स्टेबल का परिवार में विवाद चल रहा है। वह हमेशा नशे में रहता है।