छत्तीसगढ़

गया एवं एलटीटी के मध्य 22357/22358 गया-एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से

*गया एवं एलटीटी के मध्य 22357/22358 गया-एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से ।*
*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल यात्रियो को गया एवं एलटीटी के मध्य नई ट्रेन की सुविधा ।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर – 14 अक्टूबर, 2024
रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा गया एवं एलटीटी के बीच 22357/22358 गया-एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह सुपरफास्ट ट्रेन गया से 22358 गया-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर से एवं एलटीटी 22357 एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर से चलेगी । यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गया से प्रत्येक बुधवार को 23 अक्टूबर, 2024 से एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी एलटीटी से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 से चलेगी । इस गाड़ी में एसी प्रथम-01, 02 एसी/II-2, एसी/III-3, स्लीपर-09, सेकंड सिटिंग कोच- 6 तथा एसएलआर-2 सहित कुल = 22 कोच के संरचना के साथ चलेगी ।

*इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी का विस्तृत समय-सारिणी इस प्रकार है -*

Related Articles

Back to top button