मोपका थाना सरकंडा* आरोपी मोनू यादव व साथी मोनू द्वारा गाली गलौच… जान से मारने की धमकी और किया मारपीट….
*मोपका थाना सरकंडा* आरोपी मोनू यादव व साथी मोनू द्वारा गाली गलौच… जान से मारने की धमकी और किया मारपीट….
अपराध दर्ज/ 1236/24 /…धारा 296,115(2),119(1),351(2) बीएनएस
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
*विवरण*
इस प्रकार है कि प्रार्थी अश्वनी केवट ने थाना सरकंडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोनू यादव द्वारा शराब पीने के लिए पैसा मांग करने पर प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं देने पर, आरोपी मोनू द्वारा गाली गलौच, जान से मारने की धमकी और मारपीट किया गया। प्रार्थी अश्वनी केवट से तस्दीक करने पर प्रार्थी द्वारा बताया गया है कि उसको चोट नुकीली वस्तु से नहीं बल्कि विवाद के समय धक्का मुक्की होने से खंबे/बोल्डर पर गिरने से चोट आई है। प्रार्थी के मेडिकल मुलाहिजा में डॉक्टर ने चोट की प्रकृति साधारण और चोट कड़े एवं भोथरे (हार्ड एंड ब्लंट) वस्तु से आना बताया गया है।