छत्तीसगढ़

नवरात्रि पर्व पर आयोजित मुर्ति विसर्जन / झांकी कार्यक्रम संचालन…..

नवरात्रि पर्व पर आयोजित मुर्ति विसर्जन / झांकी कार्यक्रम संचालन…..

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस लाईन स्थित बिलासागुड़ी में नवरात्रि पर्व पर आयोजित मुर्ति विसर्जन / झांकी आयोजन शांतिपूर्वक एवं पारंपरिक तौर पर संपन्न कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस / राजस्व विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त शहर के सभी दुर्गा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित हुए –

मीटिंग में उपस्थित अधिकारी गण :-
01- श्री उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर
02 – श्री निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन ।
03- श्री अक्षय साबतरा (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली ।
04 – श्री सिद्धार्थ बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा ।
05 – श्री पियुष तिवारी कार्यपालिक दण्डाधिकारी (एसडीएम), बिलासपुर ।
06 – श्री प्रदीप आर्य, निरीक्षक, थाना प्रभारी, सिविल लाईन |
07 – श्री सुम्मत साहू, निरीक्षक, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ।
08 – श्री तोप सिंह नवरंग, निरीक्षक, थाना प्रभारी, सरकण्डा ।
09 – श्री जय प्रकाश गुप्ता, निरीक्षक, थाना प्रभारी तारबहार ।

बैठक में दिये गये निर्देश –

01- ध्वनि विस्तारक यंत्रों डी.जे./धुमाल आदि का प्रयोग माननीय न्यायालय, शासन एवं NGT के निर्देशों के अनुरूप करें ।
02- किसी प्रकार के अस्त्र एवं शस्त्र पूर्णत: प्रतिबंधित है ।
03- दुर्गा समिति के सदस्यो को झांकी /मुर्ति विसर्जन के दौरान आपस में एक – दूसरे के बीच निश्चित दूरी बनाये रखे ।
04- मुर्ति विसर्जन / झांकी के दौरान कोई भी समिति का सदस्य नशा करके सम्मिलित न हो ।
05- दुर्गा समिति के उपस्थित सदस्यो को वालंटियरों एवं फायर सेफ्टी की समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया।
06- निर्देशों की पालन की जिम्मेदारी समस्त दुर्गा समिति की होगी। उल्लघंन करने पर आयोजन दुर्गा समिति के सदस्यों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
07- दुर्गा समिति के उपस्थित सदस्यो को मुर्ति विसर्जन / झांकी के दौरान अश्लील एवं फूहड़, अभद्र फिल्मी गाने न बजाये जायें।
08- यातायात नियमो का पालन करें
09- समस्थ दुर्गा समिति के सदस्यो को वालंटियरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर ही ड्यूटी पर लगाया जावे, उनके द्वारा किसी के साथ अभद्र व्यवहार न किया जाये, इसका ध्यान रखा जावे ।
10. सभी मूर्तियों का विसर्जन छठ घाट एवं पचरी घाट में किया जाएगा,
11. विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को साथ न लाये एवं जिन्हें तैरना नही आता पानी से दूर रहें
12. झांकी के दौरान मार्ग पूर्णतः बाधित न करें इमरजेंसी सेवाओं के लिए मार्ग छोड़कर रखें
13. असामाजिक तत्वों बदमशों को शामिल न करें,एवं किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं
14. जिन समितियां के द्वारा उक्त निर्देशों का पूर्णता पालन किया जाएगा एवं स्वस्थ रूप में विसर्जन झांकी निकाला जाएगा उन्हें विसर्जन के बाद सम्मानित किया जाएगा…

Related Articles

Back to top button