छत्तीसगढ़

अवैध शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस की कार्यवाही*

*थाना तखतपुर*धारा 34(2) आबकारी एक्ट*
📌 *अवैध शराब विक्रेताओं पर तखतपुर पुलिस की कार्यवाही*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
📌 *अलग अलग शराब विक्रेताओं से कुल 13 लीटर महुआ शराब जप्त*
*गिरफ्तार आरोपी-*
1. हरिचंद केंवट पिता भागवत प्रसाद केंवट उम्र 42 साल निवासी ग्राम चूलघट थाना तखतपुर।
2. महेश नट पिता बंसी नट उम्र 50 साल निवासी ग्राम परसाकापा तखतपुर।

*:-* पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा. पु . से.) द्वारा अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध *प्रहार अभियान* चलाया जा रहा है। इसके परिपालन में आज दिनांक 10.10.2024 को थाना प्रभारी तखतपुर के नेतृत्व में ग्राम परसाकापा एवं ग्राम चूलघट में अलग-अलग स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान आरोपी हरिश्चंद्र केवट के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब एवं आरोपी महेश नट के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब कुल 13 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर, रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button